अटल आवास को लेकर विवाद में 4 FIR दर्ज, जमानत पर छूटने के बाद फिर ताला तोड़कर किया कब्जा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ): अटल आवास आवंटन के बाद हितग्राही से उसे खरीदकर किराए पर देना सेकेंड पार्टी के लिए महंगा पड़ गया। किराएदार से आवास खाली कराने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस चौकी पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आवास मालिक के परिचित एक युवक को किराएदार महिला ने पुलिस चौकी कक्ष से लेकर चौकी परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर, गिरा-गिरा कर मारा। बचने के लिए जब युवक गेट से बाहर भागा तो महिला भी उसके पीछे हो ली और फिर खुद को बचाने के लिए युवक चौकी गेट के भीतर आया तो महिला ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चौकी में मौजूद सभी पुलिस कर्मी असमंजस में पड़े रहे और महिला अपनी रंगदारी दिखाती रही। उसने चौकी में ही अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया था। पूरे मामले में कार्रवाई और किए कराए पर पानी तब फिर गया जब जमानत पर छूट कर आई किराएदार ने रविवार सुबह उक्त मकान का ताला तोड़कर फिर से कब्जा कर लिया।

- Advertisement -

पूरा मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के शारदा विहार अटल आवास जे जुड़ा है। कोतवाली थाना अंतर्गत दुरपा रोड फुलवारी निवासी लक्ष्मण जायसवाल स्क्रेप खरीदी-बिक्री का काम करता है। शारदा विहार अटल आवास में मकान नम्बर 229 को वर्ष 2021 में जावेद खान निवासी बुधवारी बाजार से इकरारनामा के अनुसार खरीद कर काबिज है। उक्त मकान को मार्च 2021 में कमल सिंह को 2500 रूपये महीना किराया में दिया था जिसका इकरारनामा भी था। कमल सिंह अपने पत्नि मनजीत कौर एवं बच्चों के साथ रह रहा था। लगभग 11 माह तक मासिक किराया को आगे-पीछे करके दिये हैं उसके बाद लगभग 2 वर्ष हो गया,मकान खाली नहीं कर रहे लेकिन हर माह किराये देते आ रहे हैं। मनजीत कौर को लगभग 2 वर्षो से मकान को खाली करने कह रहे किंतु खाली किया जा रहा। 14 जून 2024 के दोहपर 1 बजे के आसपास लक्ष्मण की मां उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, भाभी ऊषा जायसवाल, बहन शारदा महंत के साथ अटल आवास आये और मनजीत कौर को बातचीत कर मकान खाली करने के लिए बोले तब गाली-गलौच कर जान की धमकी देते हुए अपने दो अन्य बहनों एवं मधु निराला मिलकर मारपीट किये। मनजीत कौर अपने पास रखे चाकू से ऊषा को हाथ में चोट पहुंचाई। मारपीट के दौरान लक्ष्मण का सोने का चेन एवं मौसी का सोने का मंगलसुत्र छीना झपटी के दौरान कही गिर गया तथा मनजीत कौर मुझे झूठे केस एवं महिला समिति के माध्यम से फंसाने का धमकी दी है। लक्ष्मण जायसवाल की रिपोर्ट पर मनजीत कौर,उसकी दो बहन व मधु निराला पर धारा 294, 323, 34, 506 ipc का जुर्म दर्ज किया गया है।

किरायेदार की बहन ने भी लिखाई रिपोर्ट

दूसरी रिपोर्ट में मनजीत कौर के घर रह रही बहन मनप्रीत कौर ने रिपोर्ट लिखाया है कि 14 जून को दोपहर करीब 1 बजे मकान मालिक लक्ष्मण जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ आकर सामान घर से बाहर कर दिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते मारपीट किये जिससे उसे,तबिन्दर सिंह उर्फ वंश व अमृता कौर को चोट लगा है। मनप्रीत की रिपोर्ट पर लक्ष्मण जायसवाल व अन्य पर धारा294, 323, 34, 506 IPC का जुर्म दर्ज किया गया है।

 चौकी में खुद पर पेट्रोल उड़ेला

तीसरी रिपोर्ट पुराना बस स्टैण्ड अनंत इमेजिन निवासी रविन्द्र सिंह ने लिखाई है कि उसके परिचित लक्ष्मण जायसवाल लोग मकान के विवाद का रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मानिकपुर पुलिस चौकी आये हैं,इसकी जानकारी मिलने पर वह भी चौकी आया।परिचित लक्ष्मण जायसवाल व प्रीति राठौर के साथ चौकी के अंदर जा रहा था कि शाम 5 बजे श्रीमती मनजीत कौर अपने पास असुरक्षित ढंग से एक प्लास्टिक के बॉटल में रखे पेट्रोल को अपने ऊपर डाली जिससे मानव जीवन पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। मना करने पर उसी के साथ विवाद करते हुए जमीन पर पटक दी जिससे कपड़े फट गये और कोहनी, कमर व पीठ में पटकने से चोट आया है। रविन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर मनजीत कौर के विरुद्ध धारा 285 IPC का जुर्म दर्ज कर जेल भेजा गया।

समाजसेविका को भी नहीं बख्शा

शारदा विहार अटल आवास निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति राठौर इस मामले में अपने परिचित लक्ष्मण जायसवाल के साथ मानिकपुर चौकी पहुंची थी। शाम करीब 5 बजे मनजीत कौर और रविन्द्र सिंह के बीच विवाद चौकी में हुआ। उसके कुछ समय बाद पुलिस चौकी प्रांगण में ही प्रीति को देख कर मनजीत कौर, श्रीमती मधु निराला एक राय होकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मनजीत कौर हाथ-मुक्का से मारपीट की। मारपीट के दौरान प्रीति का मंगलसूत्र कहीं टूटकर गिर गया ।प्रीति राठौर की रिपोर्ट पर मनजीत कौर, मधु निराला के विरुद्ध धारा 294, 323, 34, 506 ipc के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Latest News

15 January Horoscope : आज दोपहर 12.31 बजे से लगने वाला है राहुकाल, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए अपना राशिफल …

15 जनवरी 2025 बुधवार का दिन माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का पुष्य नक्षत्र सुबह 10.28...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -