ड्राइवर ने खोया नियंत्रण, शटर तोड़ घर में घुसी कार
बरपाली(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के ग्राम पुराना पहंदा में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक बलेनो कार CG 12 AU 6747 तेज रफ्तार से आते हुए एक घर का शटर तोड़कर अंदर घुस गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बलेनो कार पुराना पहंदा निवासी राजू कुर्रे के घर के शटर को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। जिसने घर के अंदर खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कार को एक विकलांग व्यक्ति चल रहा था। जिसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया और राजू कुर्रे की घर की शटर को तोड़ते हुए सीधे घर के अंदर जा घुसा।