कोरबा (आधार स्तंभ) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के द्वारा नियुक्ति की गई है। कोरबा जिले में कोरबा ब्लॉक का संयोजक के पद पर अनुज यादव को नियुक्ति दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष एनएसयूआई के कोरबा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने ब्लॉक संयोजक अनुज यादव को यह नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता आशीष गुप्ता भी उपस्थित रहे। अनुज यादव ने अपने नियुक्ति पर कांग्रेस व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में वे कोरबा ब्लॉक में एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे व संगठन सहित कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674