कोरबा(आधार स्तंभ) : अगर आप भी अपनी गाड़ियों को घर के बाहर खड़ी करते हैं तो सतर्क रहें, बीती रात सिंचाई कॉलोनी कोरबा में असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाते हुए एक स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। मामला सिंचाई कॉलोनी का है, गाड़ी जलने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्कॉर्पियो मालिक ने बताया कि वह रविवार को अपनी स्कॉर्पियो को आवास के ठीक सामने बनी पार्किंग में खड़ी किया था। रात को ही स्थानीय लोगों ने उसे स्कॉर्पियो में आग लगने की सूचना दी स्थानीय पार्षद को भी लोगों ने जानकारी दी पार्षद ने तत्काल डायल 112 और दमकल की टीम को सूचना दी। डायल 112 मौके पर पहुंची तब भी स्कॉर्पियो में आग जल रही थी कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।