बरपाली(आधार स्तंभ) : असामाजिक तत्वों ने बरपाली बस स्टैंड स्थित दुकानों में आग लगा दी जिससे दो दुकान जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को करीब तीन बजे बरपाली बस स्टैंड स्थित गेंद राम यादव के होटल और गंगाराम के सब्जी दुकान को असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। जिससे दोनों दुकानदारों को हजारों का नुकसान हो गया। बरपाली के व्यवसायी त्रिलोक अग्रवाल के सी सी कैमरा को भी किसी के द्वारा उखाड़ दिया गया है। आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची। बस स्टैंड के रमेश साहू के पान ठेला को भी किसी के द्वारा मेन रोड पर लाकर खड़ा कर दिया गया था। जिससे गाड़ियों के आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
बता दें कि बरपाली में आगजनी की घटना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले बरपाली के सिंचाई कॉलोनी में एक पत्रकार के जिप्सी(चारपहिया) और एक पल्सर बाइक को आग लगाकर जला दिया गया था। अभी हाल ही में बरपाली के वकील आशुतोष चौबे के बाइक को भी आग लगा दिया गया। इन सब घटनाओं में उरगा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज की गई है। किंतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जबकि पल्सर के आगजनी की घटना में संदिग्धों के नाम भी बयान में दर्ज कराया गया था।
बता दें कि बरपाली क्षेत्र के लिए उरगा थाना द्वारा 112 की टीम भी नियुक्ति की गई है जो कि बरपाली और आसपास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती है। उसके बाद भी बरपाली में आगजनी की घटनाएं नहीं रुक रही है। इससे असामाजिक तत्वों के हैसले बुलंद हो रहे हैं जिससे भविष्य में इनके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से इंकार नहीं किया जा सकता।