असामाजिक तत्व पर लगाम कसने की तैयारी में जुटी पुलिस। बढ़ाई गई पेट्रोलिंग।

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ):  असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने कोरबा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। कोरबा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा *सजग कोरबा* अभियान के तहत रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 109 जाफो के तहत 18 प्रकरणों में 23 व्यक्तियों पर, हम जगह पर शराब का सेवन करने वालों पर 36(च) के तहत 12 मिले, आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पुलिस को जिन जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी उन जगहों पर पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। पुरानी बस्ती, ढोरी पारा, दर्री बस्ती, कटघोरा बस स्टैंड के आसपास, अन्य जगहों से आसामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

- Advertisement -

 

पुलिस के द्वारा दिनांक 09/03/24 को सजग कोरबा अभियान के तहत 109 जाफो, 36(च) कार्यवाही करते हुए कुल 35 लोगों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया

 

▪️ चौकी मानिकपुर में कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति

▪️ चौकी सीएसईबी में कुल 04 प्रकरण में 04 व्यक्ति

▪️ थाना कटघोरा में कुल 01 प्रकरण में 06 व्यक्ति

▪️ चौकी सर्वमंगला में कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति

▪️ थाना दीपका मैं कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति

▪️ थाना उरगा में कुल 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति

▪️ चौकी कोरबी में कुल 01 प्रकरण में 01 व्यक्ति

 

 

पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया

पुलिस टीम के द्वारा आगे भी सजग कोरबा के तहत रात्रि में घूमते हुए आसामाजिक तत्व के विरुद्ध पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जावेगी।

Latest News

BIG BREAKING: पाकिस्तान देर रात कर सकता है साइबर अटैक

नई दिल्ली। भारत की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बड़े साइबर हमले (Cyber...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -