आंगनबाड़ी सहायिका की जली लाश मिली घर में, हत्या या आत्महत्या?

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : सनसनीखेज घटनाक्रम में कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा में 45 वर्षीय बृज कुंवर की लाश उसके ही घर के रसोईघर में मिली। महिला आँगनबाड़ी में सहायिका कार्यरत थी। जली हुई हालत में मिली महिला के शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। महिला अपने पति के साथ अकेले रहती थी वहीं 20 साल का बेटा बोरवेल में काम करने बाहर गया हुआ है।

- Advertisement -

महिला का पति गांव के पास जंगल गया हुआ था और जब वापस घर लौटा तो पत्नी को जली हुई हालत में देखा। पति ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। फिर सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई। बांगो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास लोगों से पूछताछ की। कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर भी घटनास्थल पहुंचे थे। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। एसडीओपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा और दशा तय होगी। मृतका के साथ कोई घटना हुई है या वह किसी हादसे का शिकार हो गई, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

Latest News

होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी मानसिक तौर पर परेशान होने की बात…

रायपुर: राजधानी के एक होटल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने अपने सुसाइड नोट में...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -