आईजी बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला पहुंचे कोरबा, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस संजीव शुक्ला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कोरबा कार्यालय पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कोरबा जिला में कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया।

- Advertisement -

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि “कोरबा बड़ा जिला है, कोरबा को मिनी भारत भी माना जाता है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में जिले की कानून व्यवस्था के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

आईजी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “लोगों की अपेक्षाएं पुलिस से ज्यादा होती है और ऐसे हालत में पुलिस का दायित्व बनता है कि वो लोगों की अपेक्षाओं पर अपने आप को खरा साबित करें।” उन्हें जिला पुलिस के कामों की हौसला आफजाई करते हुए मीडिया से कहा कि बेसिक पुलिसिंग में हमेशा कुछ और बेहतर की गुंजाइश होती है और कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी इसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।

Latest News

BREAKING : खरगे ने वक्फ पर JPC की रिपोर्ट को बताया फर्जी तो फूटा JP नड्डा का गुस्सा

नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट गुरुवार को राज्यसभा के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -