कोरबा(आधार स्तम्भ) : आज दोपहर को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने अपने भैंसमा स्थित आवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने फूल सिंह राठिया को प्रत्याशी के रूप में मैदान उतारने का निर्णय लिया है। जिससे नाराज पूर्व विधायक श्यामलाल ने अपने आवास में आज गुरुवार को बैठक आयोजित किया। जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर के प्रत्याशी फूल सिंह राठिया को बदलने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई। श्यामलाल कंवर ने हाई कमान को एक पत्र लिखकर रामपुर के प्रत्याशी को बदलने की मांग की है जिसमें श्यामलाल के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने हस्ताक्षर किये हैं। उनका कहना है अगर रामपुर से प्रत्याशी को नहीं बदला गया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।