कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के राजगामार चौकी क्षेत्र के में आग की चपेट में आने से पति-पत्नी बुरी तरह से झूलसे गए हैं।
बताया जा रहा है कि बीती शाम के वक़्त लक्ष्मी प्रजापति अपनी दुकान गैरेज में पूजा कर रही थी तभी पास में रखें पेट्रोल में अचानक आग लग गईं जोकि लक्ष्मी के कपड़ो में भी आग लग गईं पत्नी को जलता देख पति भी आग बुझाने का प्रयास करने लगा आग की लपटे इतनी तेज थी की दोनों आग की चपेट में आ गए और पति पत्नी दोनों झूलस गए । किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को घायल को पडोसियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया हैं, जहां पति पत्नी का उपचार चल रहा हैं ।