आत्मानंद स्कूल में गजानन ने मचाया तांडव

Must Read

सूरजपुर(आधार स्तंभ) : सूरजपुर जिले के नगर पंचायत प्रतापपुर में लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात रिहायशी इलाके में दो हाथी अचानक आ पहुंचे इस दौरान जंगली हाथी आत्मानंद स्कूल परिसर की गेट को तोड़कर अंदर घुस आए।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है। इसी दल से भटके दो हाथी देर रात प्रतापपुर शहर में घुस गए और सड़कों पर घूमते रहे। उत्पात मचाते हुए हाथियों ने आत्मानंद स्कूल परिसर के मेन गेट को तोड़ दिया। हाथियों के सड़कों पर घूमने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग रात भर निगरानी करता रहा। वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। गनीमत है कि रात में स्कूल बंद था नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Latest News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -