आत्म रक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन तिलकेजा में

Must Read

आत्म रक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन तिलकेजा में

- Advertisement -

तिलकेजा(आधार स्तंभ) : नई पीढ़ी के युवाओं की सर्वाँगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास की दिशा में प्रयत्नशील संस्था ekym के तत्वाधान में PROJECT COMBAT की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रशिक्षक, मिक्स मार्शल आर्ट में ब्लेक बेल्ट, सर्टिफाइड सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर्स युवाओं को दो दिवसीय शिविर में ट्रेनिंग प्रदान करेंगे। इसके अंतर्गत पहला शिविर ग्राम तिलकेजा मे आयोजित की जा रही है जिसमें हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों के आलावा महाविद्यालयीन युवक युवतियाँ भाग ले सकते हैं।

यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है।

शिविर दिनाँक – 28/09/24 समय दोपहर 02 से 05 बजे व 29/09/24 समय प्रातः 06 से 10बजे तक

आयु वर्ग – 15-25 वर्ष ( बालक – बालिका)

पंजीयन एवं जानकारी हेतु संपर्क सूत्र

 किशन साव – 9098751560

 भीम जायसवाल – 9039447459

शिविर मे क्षमतावान बालक -बालिका को चिन्हित कर ट्रेनर प्रोग्राम के लिए भी चुना जाएगा जिनको राज्य स्तरीय लेवल Self Defence Tectics का प्रशिक्षण दिया जाएगा!

Latest News

अवैध कबाड़ पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

श्री सिद्धार्थ तिवारी (पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के कुशल निर्देशन तथा श्री नीतिश ठाकुर (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा) के मार्गदर्शन में संचालित की गई। उनके सतत मार्गदर्शन में...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -