जांजगीर चाम्पा(आधार स्तंभ) : जांजगीर चांपा उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के वाहन शाखा में संलग्न शिक्षा विभाग के बाबू के द्वारा दी जा रही है वाहन चालकों को मानसिक तनाव।
उप जिला निर्वाचन कार्यालय के वाहन शाखा में संलग्न शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड 3 के बाबू आशीष पाटले के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे वाहन चालकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। उनके द्वारा वाहन चालकों से पैसे लेकर मनमाने ढंग से वाहन चालकों की बिना आदेश के ड्यूटी लगाई जाती है।
वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह एवं जिला जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष, जगन्नाथ श्रीवास जिला सचिव एच एन सोनी के द्वारा बताया गया कि आशीष पाटले द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे वाहन चालकों को हर तीसरे दिन उनकी ड्यूटी बदल दी जाती है और जबरदस्ती मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। बिना किसी आदेश के वाहन चालकों को दिन रात फोन से बोल कर ड्यूटी लगाई जाती है। आदेश पूछने पर निर्वाचन कार्य है नहीं करोगे तो तुमको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाएगा बोल के धमकी दिया जाता है।
वाहन चालक संघ के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। कुछ माह पहले विधान सभा चुनाव में जिले के वाहन शाखा के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जी एल जगत सर के मार्ग दर्शन में सभी वाहन चालक लगातार दिन रात मेहनत करके बिना किसी विवाद के सभी वाहन चालक अपनी अपनी ड्यूटी निभाई है। लेकिन इस लोक सभा निर्वाचन कार्य में जैसे ही जिला निर्वाचन कार्यालय में नोडल अधिकारी बदला आशीष पाटले का मनमानी बढ़ गया। जिसकी कई बार उप जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत किया गया लेकिन किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं होने से उक्त बाबू के हौसले बुलंद है। आशीष पाटले के द्वारा सभी वाहन चालकों को बोला जाता हैं कि मैं जहाँ आदेश कर दिया हूँ वहाँ पर ड्यूटी करो नहीं तो निर्वाचन कार्य का नाम लेकर सस्पेंड करा दूंगा। तुम लोग मुझे जानते नहीं हो मेरा पहुंच जिले के सभी अधिकारियों तक है।
संघ के सदस्यो द्वारा बताया गया है कि आशीष पाटले जो कि एक सहायक ग्रेड 3 के पद में है, लेकिन वाहन शाखा में उसका एकछत्र राज है। वो खुद अपने हाथों से दस्तखत कर के डीजल पर्ची कटता है जबकि ये काम वाहन शाखा के नोडल अधिकारी का है। लेकिन आशीष पाटले खुद अपने आपको नोडल समझता है।
आशीष पाटले के इस कार्य से वाहन शाखा में कार्यरत सभी कर्मचारी परेशान हैं जिसके कारण वहाँ संलग्न कोई भी कर्मचारी वाहन शाखा में कार्य नही करना चाहता।
वाहन चालक संघ ने निवेदन किया है कि आशीष पाटले का अभी तक के सभी कामों की बारीकी से जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और आशीष को उनके मूल विभाग ( जिला शिक्षा कार्यालय ) में वापस भेजा जाए, जिससे कि वर्तमान में होने वाला लोकसभा चुनाव कार्य बिना किसी विवाद के संपन कराया जा सके।