आयुष्मान भारत : बीमा कवर को 5 लाख से बढ़ाकर किया जा सकता है 10 लाख, ऐसे करें अप्लाई…

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) : भारत में आज भी बड़ी आबादी गरीब लोगों की है। इस वजह से गरीब तबका कई तरह की मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रह जाता है। कई बार तो आर्थिक तंगी की वजह से उनके पास इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं होते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए मोदी सरकार ने 2018 में गरीब परिवारों के बेहतर इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। लाखों-करोड़ों गरीब इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 सालों में इस योजना के तहत करीब 6.5 करोड़ लोगों ने अपना इलाज कराया।  जिसमें 48 फीसदी महिलाएं शामिल है यानी कि महिलाओं की संख्या करीब 3.2 करोड़ है। बता दें कि अब तक देश में 30 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए गए हैं। 

5 लाख से बढ़ाकर बीमा कवर को किया जा सकता है 10 लाख

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इस महीने अपना पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। लगातार तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनी है। मोदी कैबिनेट 3.0 का यह पहला पूर्ण बजट है। गठबंधन की इस सरकार से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है। वहीं, आयुष्मान भारत योजना को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। जिसके अनुसार इस योजना में मिलने वाली कवरेज को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष किया जा सकता है।  इसके साथ ही एनडीए सरकार अगले तीन सालों में लाभार्थियों की संख्या भी दोगुनी करने पर विचार कर रही है। अब तक इस योजना के तहत भारत सरकार 81,979 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।  

- Advertisement -

जानें कैसे कर सकते हैं आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई-

आयुष्मान कार्ड को आप घर बैठे ही बनवा सकते हैं. इसके लिए आपके पास खुद का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

1. सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर बेनिफिशियरी लॉगिन पर क्लिक करें। 

2. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें।  जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालकर वेरीफाई करें। 

3. उसके बाद KYC पर क्लिक करें। 

4. जैसे ही KYC होगा, आपके सामने आयुष्मान कार्ड बनवाने का विकल्प आ जाएगा. जिसमें मांगी गई सारी डिटेल भर दें। अगर दी गई सारी जानकारी सही होगी तो अगले 24 घंटे में आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा। 

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -