कोरबा(आधार स्तंभ) : कल रविवार 18 फरवरी को कोरबा सीतामणी चौक से शनि मंदिर,नहर पुल तक चलाया गया स्वच्छता अभियान इस अभियान में एकात्म कलार युवा मंच के साथ चरामेति फाउंडेशन तथा नि:स्वार्थ युवा सेवा समिति तरदा के साथियों ने सुबह 7:30 से 10:00 बजे तक श्रमदान किया और नगर को स्वच्छ बनाने हेतु लोगों से जागरुक करने का प्रयास किया | इस कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा के डॉ. संजय तिवारी जी तथा श्री गिरिवर विश्वकर्मा जी तथा अन्य अधिकारी एवं सफाई कर्मी साथ में रहे और उनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, उनके द्वारा लोगों को समझाइश दी गई की स्वच्छता अति आवश्यक है साथ ही जिन लोगों ने अपने दुकानों या घरों के सामने अत्यधिक गंदगी फैला कर रखी थी उन पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही भी की गई |संस्था के तत्वाधान में चलाये गए इस कार्यक्रम हेतु कोरबा निगम के तरफ से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ आगामी दिनों में इसी तरह के स्वच्छता कार्यक्रम संस्था द्वारा प्रत्येक पखवाड़े में चलते रहेंगे।
कोरबा शहर के आम जन से अपील है की अपने शहर को स्वच्छ रखे, कचरा डस्ट बिन में ही डालें, स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने हेतु हम ऐसे ही प्रयास करते रहेंगे साथ ही शहर वासियों तथा समाजसेवी संगठनों से निवेदन है की इस मुहिम में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने शहर कोरबा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें, उक्त कार्यक्रम में किशन साव, प्रशांत महतो, पुष्पेंद्र जायसवाल, अमित कौशिक, प्रवीण जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, पुखराज महतो , अविनाश महतो, रामप्रसाद, शैलेंद्र पटेल, उगेश पटेल तथा नगर निगम के सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे |
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -