एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम की चोरी का खुलासा करने में पुलिस रही सक्षम

Must Read

अप.क्र.- 248एक करोड अस्सी लाख की एल्युमिनियम शील पट्टियां एवं दो ट्रक सहित जप्त कुल जप्ती दो करोड साठ लाख रूपये

अमानत में खयानत वाले माल को खपाने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफतार

आरोपी

नासिर पिता रफीक, उम्र 23 वर्ष, सा. फिरनी रास्ता, ग्राम रानीका, थाना व जिला नुहु (हरियाणा)/2024 धारा 406 भादवि, जोडने धारा 381,411,34 भादवि

कोरबा (आधार स्तंभ) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12-05-2024 को दो ट्रक क्रमांक GJ12 BX 9094 एवं GJ 17 XX 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था जो वहां नहीं पहुंची उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट परथाना बालको में 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था | मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्यवाही करते माल मुलजिम का पता तलाश किया जाते रहा जो मुखबीर की सुचना पर कि माल को दिल्ली में खपाने हेतु ले जाया जा रहा कि उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोरबा श्रीमती प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
बालको अभिनवकांत सिह के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों एवं मशरूका की पता तलास एवं धर पकड हेतु सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई जहां उक्त ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक RJ 52 GA 9662 एवं ट्रक क्र. HR 38 AC 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से मशरूका (एल्युमिनियम) किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर अभिनवकांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर, प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह, आर. 40 सलामुद्दीन हवारी, आर.826 संजीव सिंह का विशेष योगदान रहा है

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -