एक महीने से लापता किशोरी का अभी तक नहीं मिला सुराग, मां-बाप का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  छठ पूजा के दिन 8 नवंबर को लक्ष्मणबन से रहस्यमय ढंग से लापता किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। किशोरी के पिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद अब पुलिस कप्तान को पत्र प्रेषित कर पतासाजी में मदद की गुहार लगाई है। एसपी को लिखे पत्र में किशोरी के पिता राजेश साहू ने बताया कि वह लक्ष्मणबन तालाब मोहल्ला का निवासी है तथा फल बेचने का काम करता है।

8 नवंबर को छठ त्योहार होने के कारण वह अपनी पत्नी व अन्य बच्चों के साथ हसदेव नदी गया था जबकि बड़ी पुत्री खुशबू घर पर ही थी। पूजा करके जब वे वापस आए तो घर का दरवाजा खुला था और उसकी पुत्री लापता थी। आसपास के लोगों, रिश्तेदारों व पुत्री के सहेलियों के यहां पता लगाने पर भी जब वह नहीं मिली तो कोतवाली थाने में जाकर उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

- Advertisement -

पुलिस ने गुम इंसान कायम किया। आशंका है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। जिसके संबंध में अपने स्तर पर रेलवे स्टेशन का फुटेज चेकअप करवाए गए जिसमें वह लाल टॉप नीचे पीले रंग का प्लाजो व उसके उपर पीला साड़ी पहनकर जाते हुए दिख रही है। परिवार में चिंता है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है एवं स्वास्थ्य भी खराब हो गया है। पुत्री के लापता हुए लगभग एक माह होने जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मांग है कि बच्ची के मोबाइल का कॉल डिटेल एवं कोरबा सहित संबंधित सभी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का गहन जांच करते हुए उचित कार्यवाही कर बच्ची का पता लगाने में मदद करे।

Latest News

मन की बात- मोदी बोले-पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलेगा:हमले के बाद देश का खून खौल रहा

नई दिल्ली।' पीएम मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड की शुरुआत पहलगाम में मारे गए...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -