एशियन बिल ओपन स्टार्क के जान की दुश्मन बने कबर बिज्जुओं को पकडऩे वन विभाग की टीम लगातार जुटी

Must Read

8कोरबा(आधार स्तंभ) :  जिले के कनकीधाम गांव में प्रवासी पक्षियों एशियन बिल ओपन स्टार्क के जान की दुश्मन बने कबर बिज्जुओं को पकडऩे के कवायद में वन विभाग की टीम लगातार जुटी हुई है। लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र में मौजूद बिज्जुओं को पकडऩे के लिए विभाग जाल बिछा रखा है लेकिन इसमें वे फंस नहीं रहे हैं और प्रवासी पक्षियों के बच्चों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात क्षेत्र में सक्रिय बिज्जुओं ने प्रवासी पक्षियों के चार बच्चों को फिर घोंसले से नीचे गिरा दिया था लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

पेड़ से नीचे गिरे एशियन बिल ओपन स्टार्क के बच्चों को फिर से वापस घोंसले में डाल दिया गया है। इससे पहले कबर बिज्जुओं ने पिछले 4-5 दिनों से सक्रियता दिखाते हुए पेड़ों पर चढक़र प्रवासी प्रक्षियों के बच्चों को काटने के साथ उन्हें मार भी देते थे। कबर बिज्जुओं की इस करस्तानी से चार दर्जन से अधिक प्रवासी पक्षियों के बच्चों की जान चली गई थी।

ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर वन अमला उसकी सुरक्षा के लिए सक्रिय हुआ और निगरानी करने के साथ ही कबर बिज्जुओं को पकडऩे के लिए कवायद शुरू किया है। आज जितेंद्र सारथी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कोशिश की है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक टीम कनकी में मौजूद है और रेस्क्यूल अभियान में जुटी हुई है।

Latest News

बहला-फुसलाकर 11 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

कोरबा (आधार स्तंभ)  : जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र में 11 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म...

More Articles Like This

- Advertisement -