ऑन ड्यूटी एक आरक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ने की घटना आई सामने

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : ऑन ड्यूटी एक आरक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने fir दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

मामला बांगो थाना अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र का हैआरक्षक क्र. 511 सुधाकर कुर्रे चौकी मोरगा में कार्यरत रहकर वर्तमान में डायल 112 बांगो कोरबा -01 चोटिया में ड्यूटी कर रहा है। 23 अगस्त को शाम करीब 6:35 बजे कॉलर सुनील कुमार बिंझवार निवासी कापा नवापारा ने सूचना दिया कि बिहारी लाल बिंझवार गाली-गलौच कर मारने के लिए आया है। सूचना पर डायल 112 वाहन CG 03 – 7202 में चालक नीरज पाण्डे के साथ कापा नवापारा 6:43 बजे पहुंचकर सुनील कुमार बिंझवार को बुलाकर उससे पूछताछ कर बिहारी लाल बिंझवार को तलब करने उसके साथ आरक्षक गया। बिहारी लाल बिंझवार को उसके घर के बाहर आंगन में आवाज देकर आरक्षक ने बुलाया तब बिहारी लाल घर से बाहर आंगन में आया। उससे सुनील को गाली-गलौच क्यों कर रहे हो, पूछने पर इंकार किया फिर कहा कि तुम मुझे पकड़ने आये हो, कहकर आरक्षक को गाली-गलौच करते हुए हाथ-झापड़ से मारपीट कर वर्दी के कमीज को पकड़कर फाड़ दिया। इस दौरान कॉलर सुनील कुमार बिंझवार एवं चालक नीरज पाण्डे ने बीच बचाव कर छुड़ाया। प्रार्थी आरक्षक सुधाकर कुर्रे की रिपोर्ट पर बिहारीलाल बिंझवार के विरुद्ध धारा 296, 121(1), 132, 221 BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Latest News

BIG BREAKING: पाकिस्तान देर रात कर सकता है साइबर अटैक

नई दिल्ली। भारत की खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बड़े साइबर हमले (Cyber...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -