कटघोरा में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर, नदी से उत्खनन कर किया जा रहा अवैध भंडारण

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में खनिज विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहा जिसका बेजा फायदा रेत माफिया उठा रहे है। कटघोरा ईलाके में रेत माफिया अवैध उत्खनन कर उसका भंडारण करने में लगे हुए हैं लेकिन कार्रवाई को लेकर खनिज विभाग का रवैया उदासीन बना हुआ है। खनिज विभाग की उदासीनता के कारण जिले में अवैध रेत भंडारण का खेल लगातार जारी है।कोरबा जिले में अवैध रूप से रेत परिवहन और भंडारण करने का कार्य जोरों पर है। कटघोरा के ग्राम जेंजरा में अवैध रूप से हजारों टन अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि कटघोरा निवासी अभय गर्ग के द्वारा भंडारण का कार्य किया गया है किसान और जमीन मालिक ने बताया कि बजरंग नाम के व्यक्ति के द्वारा एक से दो ट्रीप रेत गिराने की बात हुई थी मगर यहां पर 10 से 15 दिनों में हजारों टन रेत का पहाड़ बना दिया गया है। अहिरन नदी की का सीना चीर कर रेत का पहाड़ बना दिया गया है बावजूद इसके खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा। कटघोरा ही नहीं बल्की कोरबा के प्रत्योक ईलाके में इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है,जिसकी बानगी पिछले दिनों बालको के बेचिंग प्लांट में देखने को मिली थी,जहां खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी। इस तरह की कार्रवाई लगातार करने की जरुरत है ताकी अवैध कार्यों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

Latest News

कार्यकर्त्ताओं का काम नहीं हो रहा,सोशल मीडिया में तैर रहा गुस्सा, हवाबाज समर्थकों से सचेत रहना जरूरी

  कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोरबा जिला प्रवास पर आ रहे हैं। शहर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -