कबाड़ियों के ऊपर पुलिस का प्रहार। 3,70,000 का कबाड़ ज़प्त

Must Read

 

रेलवे की संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज

पुलिस और रेलवे की संयुक्त कार्यवाही

इस्तगाशा क्रमांक 13/24 धारा 102 जा.फौ.

जप्त वाहन – आईचर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 722कबाड़ियों के ऊपर पुलिस का प्रहार।

3,70,000 का कबाड़ ज़प्त9

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तम्भ) : दिनांक 03.06.2024 को हमराह स्टाफ सउनि परमेश्वर गुप्ता आरक्षक 342, 483 के टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था। दौरान पेट्रोलिंग के रिस्दी चौक कोरबा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की न्यू गोल्डन ब्राउन कलर 06 कच्चा आईचर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 के चालक गुलशन कुमार महोबे के द्वारा अपने वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड परिवहन कर ले जाने वाला है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ जैन पब्लिक स्कूल के पास गोढी रोड कोरबा में दबिश देने पर उक्त वाहन में 10 टन लोहे का कबाड किमती करीबन 3.70,000/- रूपये भरा हुआ पाया गया जो वाहन चालक के द्वारा उक्त लोहे के कबाड के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त लोहे का कबाड को धारा 102 CrPC के तहत जप्त किया गया है। उक्त जप्त शुदा वाहन क्रमांक आईचर वाहन कमांक सीजी 12 बीजे 7229 में लोहे के कबाड में रेल्वे का लोहे का सामान रखा होना पाया गया है। उक्त कबाड में रेल्वे का 02 नग फिस प्लेट मय 04 नग नट बोल्ट सहित 01 हिल ब्लाक क्लोसिग एवं 11 नग रेल स्क्रू होना पाया गया है।
प्रकरण को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज     कोरबा(आधार स्तंभ) : ...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -