कबाड़ी दुकानों में बिक रहा चोरी का सामान, पहंदा स्थित कबाड़ी दुकान में मिला रेल्वे, बिजली विभाग, टॉवर लाइन के चोरी का सामान, संबंधित विभागों को दी गई सूचना

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में कई अवैध कबाड़ी दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसमें चोरी का माल खरीदी बिक्री किया जाता है।

- Advertisement -

उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहन्दा में भी एक कबाड़ का दुकान फल फूल रहा है। कबाड़ी खुलेआम चोरी के सामानों को खरीदी बिक्री कर रहे है। कोरबा-चांपा के मुख्य मार्ग में स्थित कबाड़ का दुकान किसी प्रेमलाल चौकसे नामक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से संचालन किया जा रहा है जिसपर किसी की नज़र अभी तक नही पड़ी है। ऐसे में कबाड़ी दुकान संचालन करने वाले खुलेआम चोरी की सामग्री फेरी वालों सहित सीधे चोरों से खरीद रहे है। रेलवे विभाग, बिजली विभाग, टॉवर लाइन के कई बड़े सामान जैसे खंबे, चैनल, एंगल, रेलवे के पटरी के लॉक, बोल्ट आदि कबाड़ दुकान में दिखने के बाद स्थानीय लोगों तथा स्थानीय पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग तथा रेलवे विभाग को इसकी सूचना दी है।

जिसपर ज़िम्मेदार अधिकारियों ने आगे कार्यवाही की बात कही है। अवगत हो कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है जिसके दर्जनों शिकायत थाना उरगा में दर्ज है। पिछले वर्ष भी पहंदा में ही स्थित एक कबाड़ी दुकान में बरपाली के एक निजी विद्यालय से चोरी किये गए खिड़की के लोहे के पल्ले बरामद किए गए थे। क्षेत्र की जनता अज्ञात चोरों से त्रस्त है जिसे पकड़ना खुद पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्दी है। जिसके बाद भी चोरी हुए सामानों को खरीदकर पहंदा का कबाड़ी दुकान संचालक पुलिस प्रशासन को चिढ़ा रहा है।

कबाड़ी दुकान का संचालक प्रेमलाल चौकसे बकायदा अपने बयान में कहता है कि गलती से चोरी का सामान ले लिया है। अगर उस पर कार्यवाही नहीं होती है तो कबाड़ी के हौसले बुलंद होते जाएंगे।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

होली पर घर आए युवक की सड़क हादसे में मौत

जांजगीर-चांपा।' जिले में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -