करतला ब्लॉक के ग्रामीण मैदानी इलाके में रात को आया हाथी

Must Read

 

करतला ब्लॉक के ग्रामीण मैदानी इलाके में रात को आया हाथी

कोरबा-करतला(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के कोरबा और कटघोरा वन मंडल के जंगल और आवासीय ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। अभी खेती-किसानी का मौसम है और ऐसे में हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों की चिंता बढ़ गई है। पिछली रात कोरबा वन मंडल के अंतर्गत करतला ब्लॉक के ग्राम देवलापाठ में एक नर दंतैल हाथी के आने की खबर आम हुई है। हाथी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह जलक्रीड़ा का आनंद ले रहा है।

दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा ग्राम देवलापाठ में मुनादी कराई गई है कि ग्रामीण सतर्क रहें, सावधान रहें। खेती के लिए जाने वाले किसान भी सावधानी बरतें और समय रहते घर लौट आएं। हाथी की मौजूदगी वाले क्षेत्र के आसपास और हाथी के निकट न जाएं।

Latest News

बीमार को कंधे पर अस्पताल ले जाते दिखे परिजन,21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए

सूरजपुर (आधार स्तंभ) :  “ज़रा सोचिए 21वीं सदी का भारत… लेकिन तस्वीरें ऐसी कि दिल दहल जाए। बीमार को...

More Articles Like This

- Advertisement -