कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में एक बड़े घोटाले की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। यह घोटाला पानी सप्लाई के लिए टंकी लगाकर पाइप लाइन बिछाने के काम में करने की बात सामने आई है। विश्वसनीय विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रत्येक टंकी स्थापना के लिए 17000 रुपये का व्यय होना बताया जा रहा है और इसकी बिलिंग भी प्रति टंकी स्थापना के मान से हो रही है लेकिन जानकार बताते हैं कि जिस तरह का कार्य हो रहा है, उसकी कुल लागत मुश्किल से 5 से 7000 ही हो सकती है, इससे ज्यादा नहीं। सूत्र ने बताया कि पानी टंकी स्थापना के साथ-साथ शौचालय का निर्माण भी संस्थानों में कराया जाना है जिसके लिए लगभग 35000 रुपए प्रति शौचालय राशि निर्धारित की गई है। यह काम जिला स्तर के अधिकारी की निगरानी में पांचों ब्लॉक में कराए जाने की बात सामने आई है। यह भी बताया जा रहा है कि पानी टंकी लगाकर पाइपलाइन बिछाने के बाद भी यह तय नहीं है कि टंकी में जल का भराव कब तक होगा क्योंकि अनेक क्षेत्रों में आसपास जल का स्रोत जैसे की बोर, हैंड पंप आदि नहीं है। पानी जब आएगा, तब आएगा लेकिन उससे पहले टंकी और पाइपलाइन स्थापित कर विभागीय रुपए निकालने की कवायद हो रही है। सूत्र बताते हैं कि यह काम करोड़ों का है लेकिन इसके लिए निविदा की कोई प्रक्रिया नहीं हुई है। अपुष्ट तौर पर ज्ञात हुआ है कि विभागीय आकस्मिक व्यय (कंटेन्जेन्सी मद) की राशि को इसमें खपाया जा रहा है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।