कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का करीब 300 करोड़ रुपए पानी में बहाए जाने पर तेजी से कार्य हो रहा है। जो मार्ग फोरलेन के लिए स्वीकृत हो चुका है, उस रास्ते पर वर्तमान में पाइपलाइन बिछाने का काम हो रहा है जिसका औचित्य सवालों में है और सरकार का पैसा यूं ही बर्बाद हो जाएगा। ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए ही यह कार्य होने देने की मंशा को त्याग कर सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने के प्रति विचार कर निर्णय लेना जरूरी हो गया है।
इस मामले में जानकारी मिली है कि सरकार की योजना मल्टी विलेज प्रोग्राम के तहत कोरबा जिले के बांगो डैम से पानी पाइप लाइन के जरिए पाली और पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के गांवों में पहुंचाना है। बांगो से लेकर पोड़ी, पसान, पाली और कटघोरा ब्लॉक के कुछ गांव में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे खोदकर पाइपलाइन बिछाने का काम हो रहा है। मल्टी विलेज प्रोग्राम के तहत लगभग 300 करोड़ रुपए की यह योजना चल रही है लेकिन इस बीच यह भी हुआ है कि सरकार ने कटघोरा से अंबिकापुर के मध्य फोरलेन सड़क को मंजूरी दे दी है। फोरलेन सड़क निर्माण के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और लगभग तीन से चार माह बाद सड़क बनने का काम भी शुरू हो जाएगा क्योंकि सड़कों के निर्माण को राज्य से लेकर केंद्र सरकार ने प्राथमिकता में रखा है।
ऐसे में जिस मार्ग पर अभी मल्टी विलेज प्रोग्राम के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है, वह पूरी सड़क प्रभावित भी होगी। सड़क को फिर नए सिरे से खोदा जाएगा और उसे फोरलेन की शक्ल दी जाएगी, तब ऐसे में आज बिछाई जा रही पाइप लाइन के भविष्य पर संकट उत्पन्न होना लाजिमी है। ऐसे में वर्तमान में बिछाए जा रहे पाइप लाइन के कार्य को तत्काल प्रभाव से समय रहते रोका जाना आवश्यक है ताकि एक ही कार्य के लिए बाद में फिर राशि खर्च न होने पाए, सरकार का पैसा यूं ही पाइप बिछाने, फिर खोदने और फिर बिछाने में बर्बाद ना हो।
इस संबंध में जिला प्रशासन और शासन को त्वरित गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत स्थानीय जागरुक लोगों ने बताई है।