कर्रा नवापारा में भ्रष्टाचार, सरपंच-सचिव पर गंभीर आरोप, जांच की मांग

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा-पाली (आधार स्तंभ) : भ्रष्ट सरपंच एवं सचिव के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने संबंधी शिकायत ज्ञापन जिलाधीश को ग्रामवासियों द्वारा सौंपा गया है।

ग्रामवासियों ने शिकायत में बताया है कि पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रा नवापारा की सरपंच श्रीमती पूर्णा सिंह तंवर पति डिगेश्वर सिंह तंवर व सचिव बिसोक सिंह सिदार के द्वारा पंचायत में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। 15वें वित्त की राशि व मूलभूत की राशि के साथ खिलवाड़ कर गबन किया गया है। आय से अधिक संपत्ति है व कई कार्य अपूर्ण हैं। बाजार शेड 20 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला कन्हैयापारा अपूर्ण सत्र 2018-19, प्राथमिक शाला डुग्गूपारा अपूर्ण सत्र 2018-19, आंगनबाड़ी केन्द्र कर्रा नवापारा 2020-21, सीसी रोड निर्माण तालाब मार्ग अपूर्ण 2021-22, मंच निर्माण 7 लाख, दुर्गा मंच 3 लाख अपूर्ण, आंगनबाड़ी केन्द्र नवाडीह अपूर्ण, गौठान के पास पुलिया निर्माण अपूर्ण, शासकीय शौचालय, मुख्यालय अपूर्ण है। इसी प्रकार कई कार्य अपूर्ण हैं व ग्रामसभा में किसी प्रकार की आय-व्यय की जानकारी नहीं दी जाती। वर्ष 2024 में कोई ग्राम सभा का आयोजन नहीं हुआ। आरोप है कि बिना पंचायत बैठक की राशि का आहरण सरपंच-सचिव के द्वारा किया जाता है।

 शिकायत पर नहीं की गई निष्पक्ष जांच

शिकायतकर्ताओं प्रीतम सिंह आर्मो, मारतंड सिंह, देवेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले की शिकायत 13 मार्च 2024 को किया गया था। मामले में जांच 22 मार्च को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली के द्वारा किया गया लेकिन सीईओ सही व निष्पक्ष जांच नहीं किये व आधे-अधूरे जांच कर ग्रामीणों के बीच से निकल गये। जांच पूर्ण नहीं हुआ और अब ग्राम पंचायत की स्थिति खराब है। सरपंच के द्वारा 50 रुपए के स्टाप में 9 बिन्दुओं में चुनावी घोषणा किया गया है जिसे वह पूरा नहीं करता है व सरकारी स्टाम्प का दुरुपयोग किया है जो अनुचित है। कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि समस्त ग्रामवासियों की समस्या को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्यवाही कर ग्रामीणों को न्याय दिलाएं।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -