सक्ती ब्लॉक के वीरू कृषि केंद्र नया बाराद्वार पर की गई कार्रवाई
सक्ती(आधार स्तंभ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा कृषि विभाग को जिले में अमानक व नकली खाद, दवा, बीज आदि की सघन जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देश के परिपालन में उप संचालक कृषि के नेतृत्व में निरीक्षण दल के द्वारा सक्ती ब्लाक स्थित मेसर्स वीरू कृषि केंद्र नया बाराद्वार का औचक निरीक्षण किया गया l
उप संचालक कृषि श्री शशांक शिंदे से प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खण्ड सक्ती के नया बाराद्वार में संचालित मेसर्स वीरु कृषि केन्द्र का औचक निरीक्षण कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तरीय गुण नियंत्रण दल के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित फर्म संचालक के विक्रय स्थल में 17 पौध संरक्षण कालातित कीटनाशक औषधि जिसमें कुल 46.80 लीटर एवं 20.080 किलो ग्राम कालातित औषधि नियत स्थल में रख नही पाया गया एवं जॉंच के दौरान कुल 07 कृषि औषधि के आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण 36.50 लीटर कीटनाशक दवाईयों को अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप 21 दिवस का बिक्री प्रतिबन्ध की कार्यवाही करते हुए और अन्य अनियमितता के आधार पर संबंधित को स्पष्टीकरण जारी किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री कृतराज, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र साहू, कीटनाशक निरीक्षक श्री पी.के.यादव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है की जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर कीटनाशक दवाई, बीज एवं खाद उपलब्ध हो सके उसके लिए कलेक्टर के निर्देशन में जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठन किया गया है l जिनमें जिला नोडल के रूप में अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती श्री कृतराज, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती श्री जितेन्द्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी कृषि विकास अधिकारी बाराद्वार श्री प्रवीण कुमार यादव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सदस्य बनाये गए है l जिनके द्वारा जिले में सतत निरीक्षण का कार्य जारी है।