कलेक्टर के निर्देशन में तहसीलदार और अतिरिक्त तहसीलदार न्यायालय सक्ती का किया गया औचक निरीक्षण

Must Read

 

- Advertisement -

सक्ती (आधार स्तंभ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा ने तहसीलदार और अतिरिक्त तहसीलदार सक्ती के राजस्व न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री लकड़ा द्वारा नामांतरण , बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार, अतिक्रमण, सीमांकन, बेजा कब्जा संबंधी प्रकरण की जांच की गई। उनके द्वारा समस्त ऑर्डर शीट, प्रकरण के बंडलों का अवलोकन करने के साथ ही, भुइयां में अविवादित नामांतरण, बटवारा की स्थिति व नस्ती प्रकरणों की जांच भी की गई। अपर कलेक्टर द्वारा डिजिटल सिग्नेचर के कार्य में प्रगति लाने तथा समयसीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, नक्शा बटांकन, खसरों के डीएससी पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर द्वारा ऐसे राजस्व प्रकरण जिसमें पटवारी प्रतिवेदन लंबे समय से अप्राप्त हैं, उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही और अर्थदंड करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने नाजिर शाखा में पदस्थ वाचक को समस्त पंजी समय सीमा में पूर्ण किए जाने निर्देशित किया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला अंतर्गत विभिन्न राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार सक्ती श्रीमती सुशीला साहू सहित संबंधित राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -