कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं,आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन हुए प्राप्त

Must Read

 

 

 

 

 

 

संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

 

सक्ती (आधार स्तंंभ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में आज तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम पलाड़ीकला निवासी सुश्री सोनाबाई ने निजी जमीन पर जबरन कब्जा कर हड़पने के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम शिकारीनाला निवासी श्री कृष्ण कुमार चंद्रा ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम लवसरा निवासी श्रीमती सीमा कुमारी कुर्रे ने महतारी वंदन योजना के खाता को चालू करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम नवापारा निवासी श्री महावीर चौहान ने रोजगार के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचंदा (बेलादुला) निवासी श्री जयनारायण सिंह ने पूर्व हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार का आदेश पालन नहीं करने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम चोरभट्टी निवासी श्री संतोष कुमार ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जहरीनमुडा निवासी श्रीमती तिरिथ कंवर ने केसीसी के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पिरदा निवासी श्री रवि कुमार ने माता-पिता विहीन बच्चों हेतु आवास के संबंध में, तहसील अड़भार अंतगर्त ग्राम सकर्रा निवासी श्रीमती ऊषा बाई कुर्रे ने शौचालय के प्रोत्साहन राशि दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर निवासी श्रीमती फुट बाई ने रसोईया कार्य से न हटाए जाने के संबंध में, तहसील चंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौघा निवासी श्री ओमप्रकाश पटेल ने ग्राम पंचायत बिनौघा को उप तहसील कोटमी में जोड़ने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत मल्दी निवासी श्री हीराबाई वैष्णव ने पीएम आवास सर्वे सूची में नाम जोड़ने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम कांवली (सराईपाली) निवासी श्रीमती प्रेमलता राठिया ने राशन कार्ड बनाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम मरकामगोठी निवासी श्री दादूलाल चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे सूची में नाम जोड़ने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम भांटा निवासी श्रीमती सुशीला देवी डनसेना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रेडा निवासी श्रीमती संतरा बाई महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ दिलाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -