कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनो की विभिन्न समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Must Read

 

आज जनदर्शन में कुल 58 आवेदन हुए प्राप्त

- Advertisement -

सक्ती(आधार स्तंभ) : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 58 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में आज तहसील अड़भार निवासी श्री रमेश जाटवर ने पट्टा जारी करने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम देवरीमठ निवासी श्रीमती समारीन बाई ने अधिग्रहीत जमीनपीडब्लूडी रोड में  का मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत नंदौरकला निवासी श्री फिरत सिंह ने मजदूरी राशि दिलाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम कचंदा निवासी श्री घनश्याम चंद्रा ने नक्शा बटांकन करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम सिंघीतरई निवासी श्री अमृत दास ने भूमि का कब्जा दिलाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम देवरीमठ निवासी श्री बाबूलाल ने ऋण पुस्तिका में खसरा एवं रकबा दर्ज कराने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम परसदा निवासी श्री पंचराम ने सड़क निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम कुरदी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा ग्राम कुरदी को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम मल्दाकला निवासी श्री खेमराज कश्यप द्वारा शासकीय हाई स्कूल मल्दा को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम रगजा निवासी श्री त्रिभुवन प्रसाद चौधरी ने नहर में अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कैथा सरपंच द्वारा नल-जल योजना के तहत पानी के लिए बिछाए गए पाइपलाइन के लिए खोदे गए गली को मरम्मत करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम करारी निवासी श्री गुरबारी ने नवीन राशन कार्ड बनाए जाने के संबंध में, तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली निवासी श्री खुशराम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, तहसील नया बाराद्वार अंतर्गत ग्राम रानीगांव निवासी श्री गणेश राम साहू ने पीएम किसान सम्मान निधि का राशि नहीं मिलने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम किरारी निवासी श्रीमती भगवंती बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाये जाने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम बड़ेमुड़पार निवासी श्री ताराचंद सिदार ने आवास प्लस में नाम जोड़ने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

कैबिनेट की बैठक में आज हो सकता है ओबीसी आरक्षण पर निर्णय

रायपुर (आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार दोपहर तीन बजे महानदी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -