कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, तहसीलवार की राजस्व कार्यों की समीक्षा

Must Read

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने तहसीलवार की राजस्व कार्यों की समीक्षा

कार्ययोजना बनाकर लंबित प्रकरणों का तेजी से करे निराकरण – कलेक्टर

सक्ती (आधार स्तंभ) :  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की l बैठक में कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में तहसीलवार राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व कार्यों में कसावट लाते हुए लक्ष्य और कार्ययोजना बनाकर लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने त्रुटी-सुधार, अविवादित-विवादित नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, भू अर्जन, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण सहित अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l

- Advertisement -

कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा के बाहर अविवादित-विवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, खाता विभाजन के प्रकरणों का समीक्षा करते हुए ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ और तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक समय-सीमा से बाहर न हो सभी राजस्व अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें तथा सभी प्रकरणों का ऑनलाईन एंट्री भी गंभीरता से करने की बात कही। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गंभीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए है l

बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरूण सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह, तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु, तहसीलदार श्री विद्याभूषण साव, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार श्री भीष्म पटेल, नायब तहसीलदार श्री आशीष पटेल सहित अन्य सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Latest News

15 January Horoscope : आज दोपहर 12.31 बजे से लगने वाला है राहुकाल, आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानिए अपना राशिफल …

15 जनवरी 2025 बुधवार का दिन माघ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का पुष्य नक्षत्र सुबह 10.28...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -