कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

Must Read

 

- Advertisement -

 

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

 

*सभी सीएमओ अपने-अपने निकाय में संचालित सभी स्कीम का करे रिव्यू, कार्यों में लाए तेजी-कलेक्टर*

 

*नशामुक्ति व जागरूकता के लिए कार्ययोजना बनाने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश-कलेक्टर*

 

*विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश*

 

सक्ती (आधार स्तंभ) :  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी सीएमओ को अपने-अपने निकाय में संचालित सभी स्कीम का रिव्यू करने तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए l बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नशामुक्ति व जागरूकता के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है l इसके साथ ही उन्होंने जिले में नशामुक्ति केंद्र भी बनाये जाने के निर्देश दिए है l बैठक में कलेक्टर द्वारा सभी विभागों में आमजनता से प्राप्त आवेदनों तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रदेश सहित जिले में आगामी दिनों में होने वाले धान खरीदी कार्य के लिए खाद्य विभाग, सहकारिता और मार्कफेड सहित संबंधित विभागों को प्रारंभिक तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है l कलेक्टर ने जिले में बारदानों की उपलब्धता, पीडीएस बैग, सोसाइटी का रिन्यूवल सहित अन्य आवश्यक तैयारिया रखने के निर्देश दिए जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों l बैठक में कलेक्टर द्वारा विभिन्न योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले सभी विभागों को नवाचारी कार्य भी करने के निर्देश दिए गए l कलेक्टर द्वारा जिले में एडीबी सड़क निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई तथा शेष बचे जाति प्रमाण पत्र के कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा जिले में पीएम श्री स्कूल अंतर्गत निर्माण और मरम्मत कार्य की अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, उल्लास योजना अंतर्गत कार्यों की ऑनलाइन एंट्री आदि कार्यों की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए गए।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की तथा पीएम आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासो को पूर्ण कराए जाने की प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण, मास्टररोल की संख्या, मनरेगा के कार्यों आदि अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य सहित स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सिकलसेल स्क्रीनिंग,चिरायु योजना सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर द्वारा जिले में शेष बचे लोगो का आयुष्मान कार्ड तेजी से बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने आगामी पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी कार्यों की जानकारी लेते हुवे उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रगति की जानकारी, लैंड सीडिंग, नवीन समितियों में गोदाम निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, ई-श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, पेंशन प्रकरण, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण, सीमांकन, जल जीवन मिशन के कार्य आदि की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरुण कुमार सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार बाराद्वार श्री विद्या भूषण साव, तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह, श्रीमती सुशीला साहू, तहसीलदार डभरा श्री रविशंकर राठौर, तहसीलदार हसौद श्री भीष्म पटेल, तहसीलदार चंद्रपुर श्री आशीष पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -