कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

Must Read

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

 

विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तार से की गई समीक्षा

सक्ती (आधार स्तंभ) :  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों तथा प्रगतिरत विभिन्न निर्माण कार्यों सहित अन्य आवश्यक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करते हुए जिले में हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाए न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है l

- Advertisement -

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले के नवीन समितियों में निर्माणाधीन गोदाम कर्रापाली, सेंदरी, कुटराबोड, छोटेकटेकोनी, नगरदा, मसानियाखुर्द, बड़ेरबेली के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों में अनावश्यक देरी करने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए l बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी द्वारा बताया गया की जिले में पेशन प्रकरण अंतर्गत विभिन्न डीडीओ का अंतिम भुगतान के प्रकरण लंबित हैl उन्होंने सभी संबंधित डीडीओ से अंतिम भुगतान के देयक जल्द से जल्द प्रस्तुत करने कहा l समय सीमा की बैठक में कलेक्टर द्वारा बरसात के मौसम में जिले में जलभराव की स्थिति से बचने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए l

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में वर्तमान स्थिति में खाद-बीज की भण्डारण और वितरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि, ई केवाईसी, लैंड सीडिंग की भी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले में पौधरोपण के कार्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण, अपूर्ण, प्रगतिरत कार्य सहित अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुवे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण कार्य सहित पंचायत विभाग अंतर्गत संचालित अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा पंचायत विभाग अंतर्गत मजदूरी मूलक कार्यों के प्रस्ताव, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत कार्यों की स्वीकृति का प्रस्ताव, एनआरएलएम के कार्य, जियो टैगिंग, जनपद पंचायतों में विभिन्न योजनाओ अंतर्गत लक्ष्य अनुरूप किये जा रहे कार्यों की स्थिति, राजस्व विभाग अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की स्थिति सहित अन्य कार्यों की जानकारी लेते हुवे आवश्यक निर्देश दिए।

इसी प्रकार कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विभागवार समय सीमा की लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन के कार्य, ई श्रम पोर्टल में श्रमिको की एंट्री, लोक सेवा गारंटी, पेंशन प्रकरण, जल जीवन मिशन, अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा अद्यतीकरण, सीमांकन सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर द्वारा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गएl बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी, परियोजना निदेशक श्री बी पी भरद्वाज, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री अरुण सोम, मालखरौदा एसडीएम श्री रूपेंद्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, ट्रेलर ड्राइवर घायल

कटघोरा (आधार स्तंभ) :  अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर कटघोरा के तानाखार बरपाली में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -