कुँए में साफसफाई करने उतरे ब्यक्ति की मौत,जांच में जुटी पुलिस।

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा राजगमर चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में कुआं सफाई 2 ब्यक्ति हो गए बेहोश ,एक की हुई मौत दूसरे ब्यक्ति की जान बच गई। ऑक्सीज़न की कमी के कारण ऐसी स्थिति बनने की बात कही जा रही है। मामले में रजगामार की पुलिस ने मर्ग कायम कर ब्यक्ति के शब को PM के लिए वेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में उस वक्त हड़कंप मचा जब कुँए को साफ़ करने उतरे दो ब्यक्ति को बेहोश हालत मई पाया गया। एक ब्यक्ति की तबतक जान जा चुकी थी। वही दूसरे ब्यक्ति को किसी तरह गरमी ग्रामीणों ने खींच कर बाहर निकाला,जिस से उसकी जान बच गई। घटना के बाद वह ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई थी | रजगामार चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही हैं।

Latest News

गर्ल्स होस्टल में फार्मेसी छात्रा की लाश मिली…

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :  जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां फार्मेसी की एक छात्रा ने फांसी...

More Articles Like This

- Advertisement -