कैसे दूर होंगे 19 सितंबर के मुहूर्त में उरगा चाम्पा नेशनल हाइवे निर्माण के ये दो गतिरोध..!!

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा(आधार स्तंभ) :  चाम्पा कोरबा नेशनल हाइवे को नेताओ की नजर लग गई है। 38.2 किमी की सड़क बनवाने में आ रही सामान्य रूप से आ रही समस्याओं को सुलझाने में न तो स्थानीय नेतृत्व कोई रुचि ले रहा है और प्रशासन की तो बात ही निराली है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी और प्रशासन के मध्य आपसी तालमेल की कमी का दुरुपयोग कर लाभ नेतानुमा ग्रामीण उठा रहे है। स्थिति तो यह है की ग्रामीणों के द्वारा बार – बार काम रोकने से आर्थिक नुकसान उठा रहा परेशान ठेका कंपनी सड़क निर्माण कार्य बंद करने के मूड में है। फोर लेन सड़क में हो रहे विलंब के कारण आमजनों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन को पुनः 30 मकानों को खाली कराने के लिए सख्त कदम उठाने की करने की आवश्यकता है।

बता दें कि चांपा-कोरबा नेशनल हाईवे फोरलेन का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो पाया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चांपा से कोरबा 38.200 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने का काम 2 साल पहले शुरू किया था, लेकिन सड़क किनारे बसे ग्रामीणों के मकान खाली न होने से लगभग 10 किमी सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। एनएचआई के अधिकारियों की माने तो खरहरी ,मड़वारानी , बरपाली एवं उरगा के पास की सड़क निर्माण में ग्रामीण बार बार अड़चन लगा रहे है। जिससे सड़क निर्माण करने में बाधाएं आ रही है। बरपाली और मड़वारानी के पास आ रही समस्याओं से हाई पॉवर कमेटी को अवगत कराया गया है। मकान खाली होते ही सड़क निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा।

मंदिर शिफ्ट न होने से मड़वारानी के समीप काम रुका

एनएचआई के अफसर का कहना है जब डीपीआर बन रहा था उस समय मड़वारानी मंदिर को ध्यान में रखते हुए सड़क गाँव से बहार निकलने की योजना बनाई गई थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर लिखित में फोर लेंन सड़क को मंदिर के समीप से बनवाने लिखित में आश्वासन दिया गया था। जब सड़क निर्माण शुरू हुआ तो निर्माणाधीन मार्ग में मंदिर को लेकर विवाद होने लगा। मंदिर निर्माण के लिए पृथक से 81 लाख रूपये एसडीएम कार्यालय में जमा कराने के बाद भी मंदिर शिफ्ट नहीं हो सका है। जिसकी वजह से मड़वारानी के पास भी काम पूर्ण नहीं हो पा रहा है।

780 मकानों में 30 अभी भी नहीं हुआ खाली

चांपा से कोरबा 38.200 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क में 780 मकान को ध्वस्त किया गया है। जजिसमें से 30 मकान मालिक अभी भी तोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसमें से कई ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति राशि भी मिल गई है लेकिन मकान हटाने में आनाकानी कर रहे है तो कुछ ग्रामीणों का मकान पारिवारिक विवाद की वजह से नहीं हट पा रहा है। जिसके कारण भी सड़क निर्माण में गतिरोध बना हुआ आ है।

चाम्पा कोरबा नेशनल हाइवे सड़क निर्माण में 397 मुआवजा प्रकरण लंबित है । जिसमें अधिकांश पारिवारिक विवाद वाले प्रकरण है। मड़वारानी मंदिर को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। 19 सितंबर को मड़वारानी समिति के लोगो ने मुहूर्त निकाला है। भूमिपूजन होते ही मंदिर भी शिफ्ट हो जागेगा।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -