कोरबा के नहर में बहे युवक की लाश मिली सक्ति जिला में

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के बरपारा कोहड़िया नहर में बहे युवक की लाश तीन दिन बाद पड़ोसी जिला सक्ति के नगरदा गांव के पास मिली है। सक्ति पुलिस ने इसकी सूचना कोरबा पुलिस को दी है। इसके बाद जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव का पहचान किया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि कोहड़िया निवासी 19 वर्षीय ऐश कुमार केवट 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह कोहड़िया नहर में मंगलवार को बह गया था, जिसकी तलाश जारी थी। आज यानी शुक्रवार की सुबह उसकी लाश सक्ति जिले के नगरदा गांव के पास मिली है।

मृतक के परिजनों की माने तो मंगलवार की सुबह 10 बजे रोज की तरह नहर में नहाने के लिए गया हुआ था। इसके बाद काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को कोई अनहोनी होने की आशंका हुई। इस पर परिजन जब नहर पर जाकर देखे तो वहां युवक के कपड़े, चप्पल और अन्य सामान पड़े हुए थे।

इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने सीएसईबी चौकी पुलिस को दी। फिर चौकी प्रभावी नवीन पटेल मौके पर पहुंचे और जांच कार्रवाई शुरू की। पहले नगर सेना के रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया और नहर पर बह रहे पानी की तेज बहाव में रेस्क्यू शुरू किया गया. मगर काफी मशक्कत के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया। क्योंकि नहर में पानी का तेज बहाव ज्यादा था, किसी तरह संबंधित विभाग को सूचना देकर नहर में पानी काम कराया गया, लेकिन उसके बावजूद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया।

आज सुबह सक्ति पुलिस ने कोरबा पुलिस को जानकारी दी कि नहर में एक युवक कसाव नगरदा गांव के पास नहर में बहते हुए देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। फिर परिजन घटनास्थल पहुंचे और शव का पहचान किया। फिलहाल युवक की मौत कब, कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह जांच का विषय है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

BEO की कार की टक्कर से हादसा, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा।' जिले के ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां BEO की तेज रफ्तार...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -