कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ प्रमोद कुमार पाण्डेय की अर्धवार्षिक आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यम कुमार साहू ने उन्हें बधाई देते हुए स्वास्थ्य और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटघोरा द्वारा उन्हें विघ्न हरण मंगल करण गणेश भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। न्यायालय के कर्मचारियों ने उन्हें शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। माननीय न्यायाधीशों और स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में जिला अपर सत्र न्यायाधीश जयदीप गर्ग, श्रीमती गरिमा शर्मा, डॉ ममता भोजवानी, अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, जिला अपर सत्र न्यायाधीश, सुश्री सीमा प्रताप चंद्र, मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा अग्रवाल, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी कुमारी डिंपल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा, मंजीत जांगड़े, श्रीमती रिचा यादव, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी कोरबा, दिनेश कुमार टैगोर अध्यक्ष न्याय कर्मचारी संघ कोरबा, अनिल कुमार पटेल, अरविंद कुमार मिश्रा, देव सिंह नायक, नजीर प्रवीण बनर्जी उपस्थित थे।
इसके अलावा, श्रीमती श्रद्धा शुक्ला शर्मा विशेष न्यायाधीश (पश्को), श्रीमति मधु तिवारी मैडम प्रथम अपर जिला न्यायधीश, जितेंद्र कुमार सिंह दुतीय अपर जिला न्यायधीश, पंकज दीक्षित प्रथम न्यायधीश वर्ग 1 के प्रथम न्यायधीश, कुमारी मयूरा दूतीय व्यवहार न्यायधीश वर्ग 1, कुमारी रूपल अग्रवाल प्रथम व्यहार न्यायधीश वर्ग 1, राहुल शर्मा प्रथम व्यवहार न्याधीश वर्ग 1 के न्यायलय के दूतीय न्यायधीश, सिद्धार्थ सोनी दूतिय व्यवहार न्यायधीश वर्ग 2 कटघोरा, रामाधार कुंदा बोरे नायब नाजिर, गिरधर वैश्य स्टोनो, श्रीमती गायत्री कवर, सुरेंद्र शुक्ला, ओ पी शर्मा, राकेश केसर्वे, राम किशुन, तरुण ओगरे, मुकेश कुमार रामेश्वरी एवं समस्त न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।