कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का मामला आया सामने

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। Zetwerk कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बैग सीमेंट की चोरी हुई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन ट्रैक्टर व 400 बोरी सीमेंट जप्त किया है।

- Advertisement -

इस मामले में प्लांट के सुपरवाइजर बलेंदर सिंह, साइड इंचार्ज भूपेंद्र सूर्यवंशी और साइट इंजीनियर सन्नी कुमार पर संदेह है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के मकान से सीमेंट की बोरियां जप्त की गईं, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह मामला चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए नेताओं का थाना परिसर में आना-जाना लगा रहा।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Latest News

कार्यकर्त्ताओं का काम नहीं हो रहा,सोशल मीडिया में तैर रहा गुस्सा, हवाबाज समर्थकों से सचेत रहना जरूरी

  कोरबा (आधार स्तंभ) :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कोरबा जिला प्रवास पर आ रहे हैं। शहर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -