कोरबा जिले में अमानक ब्रेकरों की भरमार, डिवाइडर से जोरदार टकराया बाइक

Must Read

कोरबा जिले में अमानक ब्रेकरों की भरमार

- Advertisement -

 

कोरबा। जिले में अमानक ब्रेकरों की भरमार है। ऐसे ही एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक किसी काम से कहीं जा रहा था, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद युवक को बालको के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए गहन उपचार के लिए निजी अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान युवक ने रात में दम तोड़ दिया। मृतक का नाम निश्चय राठौर है, जो बालको थाना क्षेत्र का निवासी था।

 

 

मृतक के परिजनों की माने तो वह खाना खाकर बाइक लेकर निकला था। कुछ देर बाद उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि एक्सीडेंट हो गया है, घटना स्थल पहुंचकर देखा तो युवक खून से लथपथ पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रेकर काफी खतरनाक है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है, वह काफी बड़ा ब्रेकर है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। खासकर जो अनजान लोग हैं, वह उसकी चपेट में अक्सर आते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे खतरनाक ब्रेकर को हटाया जाना चाहिए, नहीं तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है। यह भी जरूरी है कि इस तरह के अमानक ब्रेकर बनवाने वालों पर भी हादसों के जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

इधर, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाउद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Latest News

Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-

रायपुर– नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -