कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में ठेकेदारों द्वारा नियमों की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं। कई ठेकेदार तथ्य छुपाकर ठेका हासिल कर रहे हैं। उनके काम दूसरे विभागों में भी चल रहे हैं, लेकिन नया ठेका हासिल करने के लिए उन कार्यों को छुपाया जा रहा है।
एक मामला कटघोरा की ठेका फॉर्म ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स का सामने आया है, जिसमें उसने पीएचई में किये जा रहे जल जीवन मिशन के कार्य को छुपाकर हसदेव बांगो परियोजना में पंतोरा नहर उप संभाग दायीं तट नहर लाइनिंग का लगभग 4 करोड़ का टेंडर हासिल कर लिया गया है। इसकी शिकायत के बाद जाँच शुरू हो गई है।
इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, कोरबा (आरईएस) RES के द्वारा जारी किए गए 18 कार्यों के लिए भी ठेकेदारों ने तथ्य छिपाए हैं। आरईएस के द्वारा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवासीय भवन निर्माण, धान संग्रहण गोदाम, स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष व नवीन हाई स्कूल भवन निर्माण के कुल 18 कार्यों के लिए टेंडर जारी किया गया है। इनमें सभी कार्य 50 लाख के अंदर के ही हैं लगभग 9 से 10 करोड़ के इन कार्यों के लिए जिन्होंने टेंडर में भाग लिया, आरोप है कि उनमें से कई ठेकेदारों ने तथ्यों को छिपाया है, जो उन्हें टेंडर फॉर्म में भरना ही होता है।
इस आशय की शिकायत करते हुए अन्य ठेकेदारों ने मांग की है कि जारी किए गए टेंडर की विधिवत जांच कराई जाए और टेंडर को निरस्त करते हुए प्रक्रिया फिर से शुरू होनी चाहिए। यह भी आरोप है कि टेंडर जारी करने में नियमों का पालन नहीं किया गया बल्कि चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए भीतर ही भीतर टेंडर खोल दिए गए हैं। दूसरे ठेकेदार इसमें भाग नहीं ले पाए हैं।