कोरबा में यू-ट्यूबर के खिलाफ शिकायत: दुकानदार की छबि धूमिल करने का आरोप

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में एक मोबाइल दुकान संचालक ने एक यू-ट्यूबर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दुकानदार का आरोप है कि यू-ट्यूबर ने पैसे ऐंठने के उद्देश्य से झूठा दावा यू-ट्यूब में अपलोड कर दिया, जिससे दुकानदार की छबि धूमिल हो गई।

- Advertisement -

मामला यह है कि 6 मार्च 2025 को एक ग्राहक विक्रम सोन ने अपने मोबाइल में कैमरा लेंश का ग्लास लगवाने के लिए दुकान में आया था। दुकानदार ने ग्लास लगाकर ग्राहक को वापस कर दिया, लेकिन अगले दिन ग्राहक यू-ट्यूबर के साथ आया और दुकानदार पर मोबाइल कैमरा खराब करने का आरोप लगाने लगा।

दुकानदार ने इसका विरोध किया, लेकिन यू-ट्यूबर ने वीडियो बनाकर अपलोड करने की धमकी दी और बाद में पैसे नहीं देने पर झूठा आरोप लगाकर वीडियो अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही हजारों लोगों ने देखा और दुकानदार के खिलाफ कई अपशब्द वाक्य और व्यवसाय की छबि को धूमिल करने वाले कमेंट्स आने लगे।

Latest News

फॉरेंसिक एजुकेशन का हब बना छत्तीसगढ़, यूनिवर्सिटी कैंपस का हुआ शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -