कोल वाशरी के पास खड़ी ट्रक चोरी

Must Read

दीपका(आधार स्तंभ) : थाना चौक दीपका के पास सप्ताह भर से खड़ी ट्रक की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है।

दीपका कॉलोनी निवासी अखिलेश यादव आजाद चौक के पास एसईसीएल के क्वार्टर में रहता है। सुबह 5बजे जब अपनी मोबाइल चालू जी पी एस देखा तो पता चला कि थाना चौक के पीछे एसीबी कोल वाशरी के पास खड़ी उसका ट्रक क्रमांक सीजी 12एस 6013 का इंजन चालू हुआ है। मौके पर जाकर उसने देखा तो ट्रक गायब था और जीपीएस को ट्रक से निकालकर फेंक दिया गया था आनन फानन अपने स्तर पर खोजबीन जारी कर दी गई है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है।

Latest News

रानीतराई मेले में 70 युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए दुर्ग पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर की सख्त कार्रवाई

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र में आयोजित मड़ई मेले के दौरान दुर्ग पुलिस ने कानून-व्यवस्था...

More Articles Like This

- Advertisement -