कोसाबाड़ी पेट्रोल पंप के पास डिवाइड के कारण स्विफ्ट डिजायर और बाइक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत, 100 मीटर तक घसीटता रहा बाइक बाइक चालक को

Must Read

 

- Advertisement -

 कोरबा(आधार स्तंभ) :- बीती रात कोसाबाड़ी चौक से कुछ दूर पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खुले डिवाइड के कारण स्विफ्ट डिजायर और बाइक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें से बाइक चालक को गंभीर चोटे आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

बीती रात कोसाबाड़ी के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तोड़े गए डिवाइड के कारण स्विफ्ट डिजायर और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई बाइक में सवार दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर 100 मीटर तक बाइक चालक को घसीटती हुई ले गई और स्विफ्ट डिजायर मौके से फरार हो गई, मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए 112 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है एक की हालत गंभीर बनी हुई है|

बता दें कि लगभग 1 वर्ष पहले पेट्रोल पंप संचालक पर लोगों ने आरोप लगाया था कि पेट्रोल पंप संचालक निगम के अधिकारियों से साठ गांठ कर पेट्रोल पंप संचालन के लिए जनहित का हवाला देते हुए बनाए गए डिवाइडर को तुड़वा दिया इसके बाद लोगों ने डिवाइडर तोड़े जाने का भारी विरोध भी किया था और डिवाइडर टूटने से दुर्घटनाओं मे वृद्धि की आशंका जाहिर किया था बावजूद इसके निगम के अधिकारियों द्वारा परमिशन देते हुए डिवाइडर को तोड़ दिया गया इसके बाद आए दिन इस जगह पर दुर्घटनाएं हो रही है जिसे प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरूरत है जिससे लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके, लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं लगता है इनको बड़े दुर्घटना की प्रतीक्षा है

 

Latest News

Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-

रायपुर– नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -