बरपाली(आधार स्तंभ) : लोकसभा चुनाव के दौरान वर्तमान में कांग्रेस का जनसंपर्क जारी है। इसी तारतम्य में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरपाली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत जी के मुख्य आतिथ्य में जन सम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कट्टर कांग्रेसी एवं सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात डॉ महंत भोजन ग्रहण करने हेतु मंदीप शर्मा के निवास स्थान गये और मंदीप शर्मा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जहां महामाला से डॉ महन्त का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन की डॉ. महंत जी ने खूब सराहना करते हुए मंदीप शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की….!
आपको बता दें कि पिछले दिनों क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी श्रीमती धनेश्वरी कंवर, गोविंद नारायण कंवर, मनहरण राठौर आदि क्षेत्रीय नेताओं द्वारा मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया गया है, उस बीच मंदीप शर्मा का कांग्रेस के प्रति श्रद्धा को देखते हुए डॉ महंत ने हर्ष व्यक्त किया। मंदीप शर्मा ने कहा कि जिस तरह हमारे क्षेत्र के कुछ अवसरवादी कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो गए हैं वो कांग्रेस के लिए अच्छा ही है। अब कांग्रेस में पाक साफ कार्यकर्ता रहेंगे जिससे कांग्रेस की छबि पर कोई उंगली नहीं उठा पायेगा।
आपको बता दें कि पूर्व सरपंच गोविंद नारायण कंवर पर बरपाली ग्राम पंचायत के नाली निर्माण का चार लाख रुपये के गबन का आरोप है। शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों का कांग्रेस छोड़ देना हमारे लिए अच्छा ही है। क्षेत्र में कुछेक कांग्रेसी और बचे हैं किसी के ऊपर निगरानी शुदा बदमाश या अवैध कब्जा जैसे मामले चल रहे हैं, उनका भी कांग्रेस से छटनी होना आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमोद राठौर, महेंद्र कँवर, रेवाराम चंद्रवंशी, हरकुमारी बिंझवार, मेघा शर्मा, नागरमल अग्रवाल, राजू खत्री और अनेक लोग उपस्थित रहे…!