खदान में काम खत्म कर वापस घर जा रहे लोडर पलटने से केबिन में दब कर चालक की मौत

Must Read

  •  खदान के समीप बाईपास मार्ग में हादसा
  • घटना में चालक वाहन के केबिन में दब गया।
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला।

कोरबा(आधार स्तंभ) : खदान में काम खत्म करने के बाद वापस घर जा रहे चालक से लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में केबिन के नीचे दब जाने से चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला।

- Advertisement -

घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत पंखादफाई चार नंबर सुराकछार खदान के समीप बाईपास मार्ग में हुई। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा खदान में यासीर मूल निवासी गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम इंदिरा नगर बांकीमोंगरा लोडर चलाने का काम करता था। कल वह काम खत्म कर लोडर लेकर वापस बांकीमोंगरा के इंदिरा नगर स्थित अपने चाचा इरशाद के निवास पर लौट रहा था। अभी वह बाइपास मार्ग में पंखादफाई चार नंबर सुराकछार खदान के समीप पहुंचा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में यासीर वाहन के केबिन में दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई।

लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से किसी तरह चालक को बाहर निकाला। रात होने की वजह से शव मर्च्यूरी रखा दिया गया। बताया जा रहा है कि लो़डर इसके चाचा इरशाद का था और वह उसे लेकर कुसमुंडा खदान में लोडिंग का काम करता था।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -