- खदान के समीप बाईपास मार्ग में हादसा
- घटना में चालक वाहन के केबिन में दब गया।
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला।
कोरबा(आधार स्तंभ) : खदान में काम खत्म करने के बाद वापस घर जा रहे चालक से लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में केबिन के नीचे दब जाने से चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाला।
घटना बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत पंखादफाई चार नंबर सुराकछार खदान के समीप बाईपास मार्ग में हुई। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा खदान में यासीर मूल निवासी गढ़वा झारखंड, हाल मुकाम इंदिरा नगर बांकीमोंगरा लोडर चलाने का काम करता था। कल वह काम खत्म कर लोडर लेकर वापस बांकीमोंगरा के इंदिरा नगर स्थित अपने चाचा इरशाद के निवास पर लौट रहा था। अभी वह बाइपास मार्ग में पंखादफाई चार नंबर सुराकछार खदान के समीप पहुंचा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में यासीर वाहन के केबिन में दब गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई।