खदान से लौट रहे कर्मी पर भालू ने किया हमला, उपचार जारी।

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : खदान से काम खत्म कर घर लौट रहे कर्मचारी पर मादा भालुओं ने हमला कर दिया। कर्मी बुरी तरह जख्मी हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम सलईगोट भुजंगकछार स्थित खुली कोयला खदान से ड्यूटी कर 8 मार्च की रात करीब 10 बजे लखन सिंह पिता मानसिंह गोंड़ 22 वर्ष घर लौट रहा था इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से लखन के सिर, चेहरा, पैर, पेट व पीठ में काफी गंभीर जख्म आये हैं। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही खदान प्रबंधन को सूचना दी गई। बालको चोटिया-2 खदान में संचालित एम्बुलेंस के जरिए लखन को उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केन्द्र रवाना किया गया। प्राथमिक उपचार बाद उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।

Latest News

छत्‍तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से भिड़ी, 4 की मौत, कई घायल,उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भयानक सड़क हादसा

जौनपुर :जिले के लाइन बाजार क्षेत्र के सीहापुर के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। छत्तीगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -