ख़राब रास्ते के बाद भी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच के अहिराज को रेस्क्यू किया,जितेंद्र सारथी को धन्यवाद ज्ञापित किया

Must Read

कोरबा(आधार सतम) : जिले के बांकीमोगरा क्षेत्र के कटई नार में तपट दास नामक व्यक्ति के घर रात्रि 12.30 बजे पूरा परिवार उस समय दहशत में आ गया जब आंगन में एक जहरीले सांप को एक दुसरे सांप को लपेट कर खाते हुए देखा फिर क्या था घर वालों के डर से हाथ पैर फूल गए फिर घर वालो ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की साप को भगाने और उसके पास जानें की हिम्मत नहीं हुई ।

- Advertisement -

आखिकार इसकी जानकारी वाइल्डलिफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दि या गया, जिस पर सारथी ने साप पर नजर बनाए रखने की बात कहीं और साप से दूरी भी बनाए रखने की बात कहीं आखिकार जितेंद्र सारथी कोरबा से बंकी मोगरा क्षेत्र पहुंचे तब तक एक साप दुसरे साप को खा चुका था और बताया यह Banded Krait (अहिराज) साप हैं जो बहुत ज़हरीला होता हैं पर बहुत शांत स्वभाव का होने के कारण खतरा कम होता हैं,जिसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों की सास में सास आई फिर सभी ने देर रात पहुंचे रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेंद्र सारथी ने बताया रेस्क्यु टीम के लिए बारिश का मौसम बहुत व्यस्त और जोखिम भरा रहता हैं, जहां जिले के कोने कोने के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक पहुंच कर आम जनों की जान बचाना ज़रूरी रहता हैं वहीं साप को भी बचाने की बड़ी ज़िम्मेदारी रहती हैं, साथ ही कॉलर के घर तक कम से कम समय में पहुंचने का दबाव बना रहता हैं जिसमें सब से ज्यादा रोड़ा सड़क पर भरे पानी और जड़ जड़ रास्ते होते हैं, सब से ज़्यादा परेशानी बरमपुर, कुसमुंडा, दीपका , बंकी मोगरा, ढेलवाडीह और हरदी बाज़ार वाले क्षेत्रों में आती हैं, फिर भी हमारा प्रयास रहता हैं की हम जल्द से जल्द पहुंचे और आम जनों की जान बचा पाए।

वाइल्डलाईफ रेस्क्यु टीम कोरबा
हेल्पलाइन नंबर
8817534455,7999622151

Latest News

Chhattisgarh Transfer Breaking: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, देखिए जंबो लिस्ट-

रायपुर– नगरीय निकाय चुनाव के पहले राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -