कोरबा(आधार स्तंभ) : कटघोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तानाखार में गुरुवार को सुबह खेत में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने प्रारम्भिक जॉच में संदेही को हिरासत में लेकर विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक संदेही युवक तानाखार निवासी विजय बहादुर सिंह कंवर 32 वर्ष है जिसको हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में संदेही युवक ने पुलिस को बताया कि वो रोजाना अपने खेत में मछली का जाल बिछाता था लेकिन सुबह जब मछली लेने जाता तो मछली जाल समेत गायब मिलती थी।
रोजाना यही होता रहा तो युवक बुधवार की रात लगभग 2 बजे अपने खेत के पास घात लगाए बैठा था। इसी दौरान बुजुर्ग लालजी पाटले 65 वर्ष निवासी ग्राम चंदनपुर, विजय बहादुर के खेत से गुजर रहा था कि घात लगाए बैठे विजय बहादुर सिंह कंवर ने बुजुर्ग लालजी पाटले की लाठी छीनकर उसकी पिटाई कर दी और वहां से भाग निकला।
दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों ने खेत के पास शव देखा तो इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी। पुलिस ने लालजी पाटले के शव को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संदेही विजय बहादुर सिंह कंवर को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही खुलासा करेगी।