उरगा(आधार स्तंभ) : गरीब बादशाह गिरफ्तार, आर एस एस के खिलाफ सोशल मीडिया में किया था अनर्गल पोस्ट। धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका पर हुआ एफ आई आर।
कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा निवासी किशनलाल साव ने करतला थाना क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा निवासी हजरत अली के विरूद्ध आरएसएस के खिलाफ इंस्ट्राग्राम में 18 मई 2024 को अनर्गल पोस्ट करने की शिकायत थाने में की थी। आरएसएस के खिलाफ किए गए पोस्ट से धार्मिक उन्माद फैलने की आशंका के साथ-साथ हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। किशनलाल की रिपोर्ट पर हजरत अली के विरूद्ध उरगा थाना में धारा 295 ए, 505 (1) (सी), 153 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में गरीब बादशाह के नाम से आईडी चलाने वाले नोनबिर्रा निवासी हजरत अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए आज जेल दाखिल कराने की कार्यवाही की है।
बता दें कि हजरत अली उर्फ छोटे खान जनपद सदस्य रज्जाक अली का छोटा भाई है। रज्जाक अली के खिलाफ भी कुछ माह पूर्व जिला बदर की कार्यवाही की गई थी।