पति-पत्नी और बच्चे का ट्रिपल मर्डर
कोरबा (आधार स्तंभ): उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुकरीचोली में निवासरत रजक परिवार में पति पत्नी और बच्चे की बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हत्या हो गई। आज सुबह गांव वालों को घटना का पता चला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उरगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच कर रही है।
मृतकों की परिचय :
मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष ठेकेदारी करता था,उसकी पत्नी सुजाता एवं दो वर्षीय मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई